selected-teachers-arrived-at-the-door-of-the-tekri-government
selected-teachers-arrived-at-the-door-of-the-tekri-government 
मध्य-प्रदेश

टेकरी सरकार के द्वार पर पहुंचे चयनित शिक्षक

Raftaar Desk - P2

गुना, 09 फरवरी (हि.स.)। मप्र सरकार द्वारा सितम्बर 2018 में निकाली शिक्षक भर्ती के तीन साल बाद भी नियुक्ति नहीं होने से नाराज चयनित अभ्यार्थी मंगलवार को टेकरी सरकार के द्वार पर पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को शुरू करवाने अर्जी लगाई। इस दौरान शिक्षकों ने टेकरी सरकार के समक्ष ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों के अनुसार भर्ती को 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक यह भर्ती पूर्ण रूप नहीं ले पा रही हैं। चयनित शिक्षकों ने कहा कि अब भगवान ही सरकार को सद्बुद्धि दे सकते हैं। इसलिए जिले के चयनित शिक्षकों ने टेकरी पहुंचकर टेकरी सरकार को अर्जी पत्र दिया। इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और मप्र सरकार को सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। चयनित शिक्षकों की प्रदेश शासन से मांग कि रोकी गई दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया को पूरा किया जाए। नियुक्तियों की तारीख घोषित कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग में उच्च श्रेणी शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2018 में हुई थी। जिसका परिणाम 2019 में घोषित कर दिया गया था। 2020 में अंतिम चयन सूची जारी की गई थी। मार्च 2020 में चयनित अभ्यर्थियों से दस्तावेज भी अपलोड करवा लिए गए थे। केवल स्कूल आवंटन करके नियुक्ति देना शेष था, लेकिन विभाग ने कोविड-19 महामारी की आड़ लेकर चयन प्रक्रिया रोक दी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in