seized-oxygen-cylinders-allotted-to-hospitals
seized-oxygen-cylinders-allotted-to-hospitals 
मध्य-प्रदेश

जब्त ऑक्सीजन सिलेण्डर चिकित्सालयों को आवंटित

Raftaar Desk - P2

सतना 05 मई (हि. स.)। मेसर्स विन्ध्या इंजीनियरिंग सतना के आधिपत्य से जब्त किये गये 571 सिलेण्डर कोविड राहत कार्य के लिए आवंटित किए गए हैं। यह कार्रवाई आपदा प्रावधानों के अंतर्गत इंसीडेंट कमांडर की शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने की है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किये गये मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर कोविड-19 महामारी राहत कार्य में उपयोग हेतु जिला चिकित्सालय सहित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स को 400 सिलेण्डर आवंटित किये हैं। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार जिला चिकित्सालय सतना को 100 सिलेंडर, ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर को 60 , नागौद को 50 , मझगवां को 40, अमरपाटन, रामनगर, उचेहरा, रामपुर बघेलान तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर कोठी प्रत्येक को 30-30 सिलेण्डर आवंटित किये गये हैं। सभी ऑक्सीजन सिलेण्डर एलाइड एयर प्रोडेक्ट सतना से भरवाकर संबंधित मेडिकल ऑफिसर को सुपुर्द करने का दायित्व जीएमडीआईसी को सौंपा गया है। उक्त कार्य का प्रभारी अधिकारी डीएमडीआईसी को बनाया गया है। हिंदुस्थान समाचार /श्याम पटेल / प्रभात ओझा