SDM inspected district hospital, received expired medicines
SDM inspected district hospital, received expired medicines 
मध्य-प्रदेश

एसडीएम ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, मिली एक्सपायर दवाइयां

Raftaar Desk - P2

मुरैना, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रत्येक शनिवार को जिले के समस्त एसडीएम को कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण करने के निर्देश हैं। निर्देशों के तहत मुरैना एसडीएम आरएस बाकना ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा स्टोर में टी.बी. की एक्सपायर दवाई पाईं गई। एक्सपायर दवाई देखकर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता को तत्काल दवा स्टोर से एक्सपायर दवाई निकालने के निर्देश दिये। इस पर सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि एक्सपायर दवाइयों को गठित समिति द्वारा विनिष्टिकरण की कार्यवाही की जाती है। यह कार्रवाही टीम द्वारा दो दिवस के अंदर पूर्ण कर ली जाएगी। एसडीएम ने जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चे को जन्म देने वाली माताओं से जिला चिकित्सालय से मिलने वाली दवाएं एवं सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। जिसमें सभी ने सकारात्मक जवाब दिये। एसडीएम ने कहा कि जच्चा वार्ड में पैसे लेने की बात कई जाती है, इस पर प्रसूताओं ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई पैसा अब जिला चिकित्सालय में नहीं लिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ. आशीष मिश्रा अनुपस्थित पाये गये थे, जब उपस्थिति रजिस्टर के देखा तो वहां पर छुट्टी की एप्लीकेशन मौजूद थी। एसडीएम ने ओपीडी कक्षों में लाइट लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही डॉक्टरों के लिये बॉसरूम में साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और सिविल सर्जन से शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in