saras-mela-should-be-organized-in-other-cities-of-the-state-along-with-bhopal-minister-patel
saras-mela-should-be-organized-in-other-cities-of-the-state-along-with-bhopal-minister-patel 
मध्य-प्रदेश

सरस मेले का आयोजन भोपाल के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी हो : मंत्री पटेल

Raftaar Desk - P2

मेले के समापन समारोह में शामिल हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिये सरस मेले का आयोजन भोपाल के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी किये जाएं। इससे स्व-सहायता समूह के उत्पादों और 'एक जिला-एक उत्पाद' की मार्केटिंग की बेहतर व्यवस्था की जा सकेगी। राज्य मंत्री पटेल रविवार शाम को भोपाल हाट में सरस मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद थे। राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि भोपाल की जनता ने सरल मेले को बेहतर रिस्पांस दिया है। मेले का 16वाँ आयोजन इसका प्रमाण है। सरस मेले में 17 राज्यों से 70 स्व-सहायता समूह एवं मध्प्रदेश के 38 जिलों से 126 स्व-सहायता समूह तथा विकास आयुक्त हाथकरघा के 30 शिल्पी ने भागीदारी की। रीजनल सरस मेला 10 फरवरी से प्रारंभ हुआ था। इसमें एक करोड़ 62 लाख रुपये का व्यवसाय हुआ है। सरस मेले में असम, गुजरात, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गोवा, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, आंध्रप्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश के उत्पादों को प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया गया है। इनमें ड्रेस-मटेरियल, साज-सज्जा का सामान, जड़ी-बूटियाँ, टेराकोटा साड़ियाँ, बेडशीट्स प्रमुख थे। सरस मेले में प्रतिदिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश