samples-for-illegally-operated-rk-golden-factory-seal-palm-oil-and-bakery-products
samples-for-illegally-operated-rk-golden-factory-seal-palm-oil-and-bakery-products 
मध्य-प्रदेश

अवैध रूप से संचालित आरके गोल्डन फैक्ट्री सील, पाम ऑयल और बेकरी उत्पाद के लिए गए नमूने

Raftaar Desk - P2

रायसेन, 09 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले में खाद्य सामग्री का निर्माण तथा विक्रय करने वाली फैक्ट्रियों, दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश खाद्य एवं राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं। इसी क्रम में राजस्व, पुलिस तथा खाद्य एवं ड्रग्स विभाग द्वारा मंगलवार को जिले के बेगमगंज में आरके गोल्डन फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होने पर फैक्ट्री सील की गई। राजस्व, खाद्य तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा बेगमगंज में अवैध रूप से संचालित की जा रही फैक्ट्री पर छापा मारते हुए तोष बनाने में उपयोग किए जा रहे पाम ऑयल, मैदा, तोष पैकेट तथा लूज तोष के नमूने लेकर जॉच के लिए भेजे गए। जॉच के दौरान फैक्ट्री में चोरी से बिजली का उपयोग करने की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग द्वारा प्रकरण बनाते हुए कार्यवाही की गई। आरके गोल्डन फैक्ट्री का नगरपालिका में आवासीय रूप में रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत भी व्यवसायिक रूप में संचालित किए जाने पर नगरपालिका द्वारा भी फैक्ट्री मालिक अमान अली तथा अनवर अली पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बेगमगंज एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने बताया कि थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह, तहसीलदार एन सिंह परमार तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुदसिया खान एवं कल्पना अर्सिया द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आरके गोल्डन फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। इस अवसर पर खाद्य, राजस्व, पुलिस तथा विद्युत अमला उपस्थित था। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in