rtf-imposed-fine-of-passenger-forced-to-pay-fare-for-mouth
rtf-imposed-fine-of-passenger-forced-to-pay-fare-for-mouth 
मध्य-प्रदेश

मुंहमांगा किराया देने को मजबूर यात्री, आरटीओ ने लगाया पांच हजार का जुर्माना

Raftaar Desk - P2

पन्ना, 11 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला सहित देवेन्द्रनगर में नियमों को ताक पर रखकर बसों का संचालन किया जा रहा है। चालक परिचालक की मनमानी व बदसलूकी से यात्री परेशान हो रहे हैं। कई बसों में किराया सूची न लगने की वजह से बस संचालकों द्वारा मनमाना किराया वसूल रहे है। वहीं अब किसी भी बस संचालकों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट भी नहीं दी जाती और जो टिकट दी जाती है उसमें न तो किराया,बस नम्बर और स्थान का उल्लेख नहीं किया जाता है। बस के अंदर किराया सूची चस्पा नहीं होना,बस के अंदर का नम्बर नहीं लिखा होना, अगिनश्मन यंत्र का नहीं होना,परिवहन कंट्रोल रूम का नम्बर नहीं होना आदि नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस समय बसों में सफर करने में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस संचालक मनमाना किराया तो वसूल ही कर रहे है साथ ही पशुओं की तरह सवारियां भरते है। इन सब के बाद भी प्रशासन कार्यवाही के लिये आगे नहीं आ रहा है। बस चालक और परिचालक दोनों के द्वारा ड्रेस कोड का किसी प्रकार से पालन नहीं किया जा है। जो नियम प्रशासन बनाता है कम से कम उसका तो पालन कराया ही जाना चाहिये। जब कलेक्टर के निर्देशों का पालन जिले के अधिकारी नहीं करवा पा रहे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिये कलेक्टर की बातों का महत्व है कितना। इस संबंध में पन्ना जिला परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला का कहना है कि देवेन्द्रनगर निवासी राजेन्द्र गुप्ता द्वारा शिकायत की गई थी कि विक्रम विजय ट्रैवल्स के परिचालक द्वारा बदसलूकी व अधिक किराया लिया गया है। आज मोके पर पहुँचकर जांच में शिकायत सही पाई गई व बस मालिक के विरुद्ध परमिट शर्तो के नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 रुपए का जुर्माना व परमिट खत्म करने की कार्यवाही की जावेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ सुरेश/राजू-hindusthansamachar.in