revenue-income-of-rs-1010-crore-from-scientific-management-of-forests-in-mp
revenue-income-of-rs-1010-crore-from-scientific-management-of-forests-in-mp 
मध्य-प्रदेश

मप्र में वनों के वैज्ञानिक प्रबंधन से 1010 करोड़ रुपये की हुई राजस्व आय

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.)। वन मंत्री कुंवर विजय शाह कहा है कि प्रदेश में वनों के वैज्ञानिक प्रबंधन के माध्यम से इस वित्त वर्ष में 31 जनवरी तक की स्थिति में 1010 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन हो चुका है। लक्ष्य 1399 करोड़ रुपये का रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा के पहले हासिल कर लिया जाएगा। यह जानकारी रविवार को जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ जैन ने दी। उन्होंने बताया कि वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा राजस्व अर्जित करने के मामले में यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है। प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी और लॉकडाउन के रहते यह उपलब्धि विशेष मायने रखती है। उन्होंने विभाग प्रमुख और सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। वन मंत्री कुंवर शाह ने कहा है कि पिछले चौदह साल तक 500 करोड़ का वार्षिक राजस्व मिला करता था। पिछले साल से राजस्व अर्जन में हमने उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। पिछले साल इसी अवधि में 883 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद