rescue-of-leopard-by-rescuing-in-ashoknagar
rescue-of-leopard-by-rescuing-in-ashoknagar 
मध्य-प्रदेश

अशोकनगर में रेस्क्यू कर बचाई तेंदुए की जान

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले में बढ़ती तेंदुओं की आमद के साथ शुक्रवार की सुबह एक गांव में तार के फंदे में फंसे तेंदुये का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाते हुए माधव नैशनल पार्क शिवपुरी भेजा गया । जिले के कदवाया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेशखेरा के मुंडेरी गांव में शुक्रवार सुबह 9 बजे के दरम्यान एक चरवाहे ने गांव में सुअरों से बचाव के लिए लगाई गई तारों की फैंसिंग में फंसे एक तेंदुये को एक भैंस पर अपने पंजे से हमला करते हुए देखा। जिसकी सूचना गांव वालों द्वारा डायल-108 पर दी गई। तत्पश्चात ईसागढ़ क्षेत्र के रेंजर राधाकृष्ण धाकड़, थाना प्रभारी रवि चौहान आदि अमला मौके पर पहुंचा। जानकारी लगने पर वन मण्डल अधिकारी अंकित पाण्डे भी मौके पर पहुंचे। वन अधिकारियों के द्वारा तेंदुये को तार की फैंसिंग में से निकालने के लिए माधव नैशनल पार्क शिवपुरी से अमले को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया। इस रेस्क्यू के दौरान मशक्कत कर गन से तेंदुये को इंजेक्शन दे कर बेहोश कर निकाला जा सका। तत्पश्चात तेंदुये को फिलहाल माधव नैशनल पार्क शिवपुरी ले जाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र ताम्रकार/राजू-hindusthansamachar.in