relief-from-rising-temperature-not-a-single-bird-died-in-the-district-since-2-days
relief-from-rising-temperature-not-a-single-bird-died-in-the-district-since-2-days 
मध्य-प्रदेश

तापमान बढ़ने से राहत, 2 दिन से जिले में एक भी पक्षी के मरने की सूचना नहीं

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले में बर्ड फ्लू खतरा कम हुआ है। एक सप्ताह में केवल 10 से 12 पक्षियों के मरने की सूचना आई है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को संक्रमण से एक भी पक्षी की मौत नहीं हुई। इसका कारण तापमान बढ़ने से फ्लू का असर कम होना माना जा रहा है। शहर में 30 दिसम्बर को पहला मामला सामने आया था। तब एक ही दिन में शहर किला क्षेत्र में करीब 77 पक्षियों की मौत हुई थी। इनमें से कौओं की संख्या अधिक थी। बर्ड फ्लू से जिले में अब तक 628 पक्षियों की मौत हो चुकी है। शनिवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। पशुपालन उपसंचालक डॉ. मनीष इंगोले का कहना कि जिले में अब बर्ड फ्लू असर कमजोर पड़ता जा रहा है। शुक्रवार-शनिवार को एक भी केस नहीं आया है। जिले में 8 रैपिड रिस्पांस टीमें अब भी अलर्ट हैं। राहत की बात यह है कि जिले व शहर के पोल्ट्री फाॅर्म, चिकन दुकान व अन्य जगहों से मुर्गा-मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जो कि सामान्य पाए गए। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in