rathi-couple-of-ujjain-took-pledge-of-body-donation
rathi-couple-of-ujjain-took-pledge-of-body-donation 
मध्य-प्रदेश

उज्जैन के राठी दंपति ने लिया देहदान का संकल्प

Raftaar Desk - P2

उज्जैन,18 फरवरी (हि.स.)। शहर के विद्यानगर निवासी दुग्ध महासंघ से रिटायर्ड सहायक महाप्रबंधक कैलाश नारायण राठी व उनकी पत्नि शीला राठी ने देहदान का निर्णय लिया है। इस संबंध में उन्होंने आरडी गॉर्डी मेडिकल कॉलेज में सहमति पत्र जमा कर दिया है। कैलाश नारायण राठी एवं उनकी पत्नी शीला राठी का कहना है कि हमारे शरीर छूटने के बाद शरीर के काम आने वाले अंग आंखें, गुर्दे, ब्रेन सहित अन्य अंग जरूरतमंद,असहाय व गरीब लोगों की जान बचाने के काम आएं, प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु डाक्टरों के प्रशिक्षण में काम आएं इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि यह शरीर मृत्यु और दाह संस्कार के बाद केवल राख का ढेर मात्र रह जाता है। इसी मान्यता के आधार पर उन्होंने देहदान का निर्णय लिया है।इसके साथ ही दंपति ने अपने रिश्तेदारों से अपील की है कि उनकी मृत्यु के उपरांत किसी भी प्रकार के शोक समारोह,कर्मकांड,मृत्युभोज और अन्य कार्यक्रम न किया जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल-hindusthansamachar.in