Rapid response team formed in Ashoknagar on the possibility of bird flu
Rapid response team formed in Ashoknagar on the possibility of bird flu 
मध्य-प्रदेश

अशोकनगर में बर्ड फ्लू की आशंका पर रैपिड रिस्पांस टीम गठित

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर,09 जनवरी(हि.स.)। जिले में कौओं की आसामयिक मृत्यु हो जाने से मुर्गियों में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के मद्देनजर रखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम के नोडल अधिकारी डॉ डीएस तोमर होंगे। इनके साथ डॉक्टर संजय कौरव, डॉक्टर स्वाति कोली, डॉ.रवि कुमार तिवारी, पातीराम जाट, सत्येंद्र रघुवंशी तथा रमेश नामदेव होंगे। इस प्रकार विकासखंड स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम के लिए अशोकनगर में डॉ.पवन सिंघल, डॉ.जवाहर सगर, रवि रघुवंशी तथा चंद्रशेखर होंगे। विकासखंड मुंगावली में डॉक्टर आनंद त्रिपाठी जेपी सम्सेना तथा हमीद खॉन होंगे। चंदेरी में डॉ.दिनेश दोहरे,डॉ.संजय कौरव, हिदायत खान अब्दुल हमीद होंगे। विकासखंड ईसागढ़ में डॉक्टर अरविंद खरे, डॉ.राजेंद्र बाथम, डॉ.अरविंद शर्मा, सत्येंद्र जाटव, मनोज जैन तथा राम नारायण केवट होंगे। उपसंचालक पशुपालन विभाग आरके त्यागी ने टीम में सदस्यों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पक्षियों की असामयिक मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर नियमानुसार शव निस्तारण की प्रक्रिया पूर्ण कराएं साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम 07543-22 0340 पर देना सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in