राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शिवराज के एक फैसले का किया स्वागत, दूसरे पर कसा तंज
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शिवराज के एक फैसले का किया स्वागत, दूसरे पर कसा तंज 
मध्य-प्रदेश

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शिवराज के एक फैसले का किया स्वागत, दूसरे पर कसा तंज

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मप्र में विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा नेता सरकार बचाने के लिए और कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए खूब बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा सरकार की कमियां गिनाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज के एक फैसले की तारीफ करते हुए उसका स्वागत किया है। हालांकि सीएम के एक अन्य फैसले पर तन्खा ने तंज भी कसा है। दरअसल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज ने 1 से 14 अगस्त तक किल कोरोना अभियान पार्ट 2 चलाने के आदेश दिए हैं। इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 अगस्त सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को किसी प्रकार के सार्वजनिक एवं राजनैनितक कार्यक्रम दौरा करने पर रोक लगाई है। सीएम शिवराज के इस फैसले का विवेक तन्खा ने स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘मप्र सीएम ने लगाया पोलिटिकल रैलीज़ एवम पोलिटिकल इवेंट्स पे प्रतिबंध। बहुत शानदार निर्णय @ChouhanShivraj और @drnarottammisra करोना काल का आप की सरकार का सबसे उत्तम फ़ैसला। करने वाले भी आप थे और रोकने वाले भी आप है और दुखद परिणाम भी अधिकतर आप लोगों पे है। सुरक्षित रहें। एक अन्य ट्वीट कर कसा तंज इसके अलावा विवेक तन्खा ने एक अन्य ट्वीट कर सीएम शिवराज के उस निर्देश पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने मास्क नहीं पहनने पर मंत्रियों व विधायकों पर कार्यवाही करने की बात कही है। तन्खा ने ट्वीट कर कहा ‘सीएम साहिब आप ऐसी घोषणाएँ क्यों करते है जो आप कभी पूरा नहीं कर सकते। क्या आप प्रदेश के ग्रह मंत्री @drnarottammisra जी, जो कभी मास्क लगाए नहीं दिखे, उन पर कार्यवाही की कल्पना भी कर सकते है । कुछ समझदार लोग मास्क नहीं लगाना अपनी पहचान समझते है हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in