rajya-sabha-mp-scindia-listened-to-common-problems
rajya-sabha-mp-scindia-listened-to-common-problems 
मध्य-प्रदेश

राज्यसभा सांसद सिंधिया ने सुनी आमजन की समस्याएं

Raftaar Desk - P2

शिवपुरी, 28 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसंपर्क किया। उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, हरवीर रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सर्किट हाउस में नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान यहां पहुंचे एक-एक नागरिक से उन्होंने आवेदन लिए और निराकरण के लिए अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुए समय सीमा निर्धारित कर निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, डीएफओ लवित भारती, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू