raisen-friend-shoots-karni-army-district-president-in-mutual-dispute-dies-during-treatment
raisen-friend-shoots-karni-army-district-president-in-mutual-dispute-dies-during-treatment 
मध्य-प्रदेश

रायसेन: आपसी विवाद में दोस्त ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

Raftaar Desk - P2

रायसेन, 16 मार्च (हि.स.)। जिले के बरेली थाना क्षेत्र में बीती रात आपसी विवाद में करणी सेना के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत को उनके दोस्त ने ही गोली मार दी, जिसके चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत सोमवार की रात अपने मित्र के साथ बरेली कस्बे में अपने घर के पास बैठकर शराब पी रहे थे। तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मित्र ने राजपूत को गोली मार दी। गंभीर घायल हालत में उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा ने बताया कि शिवराज सिंह राजपूत और आरोपित आपस में रिश्तेदार व मित्र थे। दोनों आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहते थे। दोनों के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। घटना स्थल पर शराब की बोतलें और गिलास मिले हैं। आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद