rains-with-strong-winds-hail-damage-to-crops
rains-with-strong-winds-hail-damage-to-crops 
मध्य-प्रदेश

तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

Raftaar Desk - P2

शाजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। दो दिनों से आसमान पर डेरा जमाए काले बादल आखिरकार तेज बूंदों के साथ बरस पड़े, जिससे एक बार फिर मौसम सर्द हो गया। बीते दो दिनों से आसमान में छाईं काली घटाएं शुक्रवार दोपहर को तेज बूंदों के साथ रूक-रूककर बरस पड़ी और पूरे शहर को तरबतर कर दिया। आसमान से तेज बूंदों के साथ ओले भी गिरे जिसके कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते काले बादलों का आकाश पर जमावड़ा है और इन बादलों के बरसने की वजह से शुक्रवार को अधिकतम तापमान गिरावट के साथ 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा। तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि उल्लेखनीय है कि मार्च माह की शुरूआत के साथ ही मौसम के मिजाज गर्म हो चले थे, लेकिन आसमान पर काले बादलों की आवाजाही शुरू होने से तापमान में गिरावट भी होने लगी थी। शुक्रवार को भी काली घटाओं के बीच सूर्य लुकाछिपी करता रहा और दोपहर करीब 2:30 बजे काले बदराओं ने तेज बूंदों के साथ बरसना शुरू कर दिया और बादलों के बरसने का यह सिलसिला करीब आधा घंटे तक जारी रहा। तेज आंधी के साथ हुई बारिश के साथ मक्का के आकार के ओले भी गिरे जिससे फसलों को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि मसूर, चना और सरसों की फसल पक चुकी है। बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, हालांकि 19 मार्च को दोबारा से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं जिसके चलते बारिश भी हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल/राजू