rail-track-cracked-accident-averted-due-to-employee39s-understanding
rail-track-cracked-accident-averted-due-to-employee39s-understanding 
मध्य-प्रदेश

रेल पटरी चटकी, कर्मचारी की सूझबूझ से हादसा टला

Raftaar Desk - P2

ग्वालियर, 24 जून (हि.स.)। अनंतपैठ-डबरा स्टेशन के बीच रेल पटरी चटकी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह पेट्रोलिंग के दौरान चाबीमैन ने चटकी हुई रेल पटरी को देख लिया और स्टेशन मास्टर को सूचना देकर ग्वालियर से झांसी की तरफ आ रही ट्रेनों और मालगाड़ी को रुकवाया। पटरी पर क्लैम्प लगाकर ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजारा गया। जानकारी के अनुसार अनंतपैठ रेलवे स्टेशन के डबरा एण्ड आउटर स्थित किलोमीटर 1193/5 के पास सुबह रेल चाबीमैन श्रीपत कुशवाह रेल ट्रैक पर गश्त कर रहे थे, उसी दौरान सुबह 7.25 बजे उनकी नजर अप ट्रैक की टूटी पटरी पर जा पहुंची। पटरी दो इंच तक चटक कर ज्वाइंट से अलग हो चुकी थी। तत्काल चाबीमैन ने घटना की जानकारी अनंतपैठ स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही डबरा पीडब्ल्यूआई के एसएसई शोभाराम मिश्रा मौके पर पहुंचे और टूटी रेल पटरी को एक घंटे की मशक्कत के बाद ठीक कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद