Rail doubling from Ashoknagar to Ruthia gets green signal
Rail doubling from Ashoknagar to Ruthia gets green signal 
मध्य-प्रदेश

अशोकनगर से रुठियाई तक रेल दोहरीकरण को मिली हरी झंडी

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर, 29 दिसम्बर(हि.स.)। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के गुना-बीना रेल खण्ड पर गुना-पीलीघटा स्टेशन के मध्य 20 किलोमीटर दोहरीकरण रेल लाइन का कार्य पूरा होने पर मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई अरविन्द जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय जबलपुर से आये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) राजेश अर्गल, भोपाल रेल मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर एवं इंजीनियरिंग, परिचालन, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं दूर संचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा। इस दौरान गुना-पीलीघटा के मध्य दोहरीकरण लाइन पर विद्दुत इंजन से 105 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट होकर रेल संरक्षा आयुक्त ने गुना-पीलीघटा के मध्य दोहरीकरण रेल लाइन पर विद्दुत इंजन द्वारा प्रारंभिक रूप से 75 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से रेल गाडिय़ों के संचालन की स्वीकृति दी है। अब अशोक नगर से रुठियाई तक दोहरीकरण रेल लाइन पर गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि सांसद गुना डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव द्वारा भोपाल मण्डलीय क्षेत्र के सांसदगणों के साथ हुई बैठक के दौरान यह मांग रखी गई थी कि उनके क्षेत्र में रेलवे का विकास होना चाहिए। रेल प्रशासन द्वारा दोहरीकरण का कार्य बढ़ी ही तीव्र गति से किया गया। रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाने से इस खण्ड पर गाडिय़ों की रफ्तार बढेंगी। गुना-शिवपुरी रेल लाईन पर 110 की स्पीड से रफ्तार भरेंगी गाडिय़ां: कोटा मण्डल के पॉवर हाउसों में कोयले की आपूर्ति के लिए इस रेल खंड पर माल गाडिय़ों का भारी दबाव रहता है। दोहरीकरण हो जाने से माल गाडिय़ों के परिचालन में सरलता आएगी। दोहरीकरण हो जाने से क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। मण्डल रेल प्रशासन द्वारा गुना क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत पिछले वर्ष अशोक नगर स्टेशन का जीर्णोद्धार कर उसे सुंदर और सर्व सुविधायुक्त बनाया गया था। शिवपुरी स्टेशन का विकास बड़ी तीव्रगति से किया जा रहा है। वहां पर यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी की जा रही है। आने वाले दिनों में गुना-शिवपुरी रेल खण्ड पर गाडिय़ों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किलोमीटर किया जाएगा। मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में हमें माल लदान ज्यादा से ज्यादा मिले। गुना-ग्वालियर रेल खंड पर मोहाना, पनिहार, शिवपुरी से ज्यादा से ज्यादा माल लदान के लिए हम प्रयासरत हैं और मलगोदामों को भी सर्व सुविधायुक्त बना रहे हैं। माल लदान से जुड़े व्यापारियों से भी लगातार संपर्क कर रहे हैं। उनके सुझाव के अनुसार हम और सुधार करेंगे ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। इससे आर्थिक विकास होने के साथ ही इस क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था भी सुधरेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in