purohit-acharya-came-forward-to-build-shri-ram-janmabhoomi-temple
purohit-acharya-came-forward-to-build-shri-ram-janmabhoomi-temple 
मध्य-प्रदेश

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिये आगे आए पुरोहित-आचार्य

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। देश भर में इन दिनों श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिये निधि समर्पण का कार्य जारी है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में समाज का प्रत्येक वर्ग अपने आराध्य भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में मन्दिर बनने की खबर से बहुत खुश है। प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा है कि उसके परिवार से कम से कम एक शिला मन्दिर मे लग जाए। इसके लिये अमीर-गरीब सभी यथा शक्ति निधि समर्पण कर रहे हैं। अनूपपुर में घरों, मन्दिरों में पूजा-पाठ करने वाले पुरोहित, आचार्यों ने भी आगे बढक़र निधि समर्पण किया है। पंडित आनंद राम गौतम नगर के एक ऐसे ही पुरोहित हैं। दुलहा तालाब के समीप बने सिद्ध श्री हनुमान मन्दिर से अपनी ओजस्वी वाणी से नगर एवं आसपास लगे गांवों को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की पूरी जानकारी देने वाले गौतमजी,निधि समर्पण सम्पर्क महाअभियान के दौरान शोभायात्रा, मन्दिर में निरन्तर सुन्दर काण्ड,रामायण, भजन-कीर्तन के माध्यम से जनजागरण का कार्य कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने मन्दिर परिसर में रामभक्तों को निधि समर्पित किया। इसी प्रकार से पुरानी बस्ती के प्रसिद्ध आचार्य बन्धुद्वय गोविन्द द्विवेदी, कृष्णानंद द्विवेदी के परिवार तथा वार्ड क्रमांक 2 निवासी आचार्य अजय शास्त्री ने अपने 95 वर्षीय पिताश्री की उपस्थिति में निधि समर्पण करके यह संदेश देने की कोशिश की पूजा- पाठ, पुरोहिती करने वाले लोग भी निधि समर्पण के लिये इच्छुक हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in