public-teacher39s-suicide-statements-of-all-concerned-could-not-be-recorded-even-in-7-days
public-teacher39s-suicide-statements-of-all-concerned-could-not-be-recorded-even-in-7-days 
मध्य-प्रदेश

जनशिक्षक की आत्महत्या: 7 दिनों में भी दर्ज नहीं हो पाए सभी संबंधितों के बयान

Raftaar Desk - P2

गुना, 19 जून (हि.स.) । जनशिक्षक आत्महत्या मामले में जांच धीमी रफ्तार से चल रही है। जांच दल ने कुछ संबंधितों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जो जिले से बाहर हैं, उनके बयान अभी दर्ज नहीं हो पाए हैं। जैसे ही, वे गुना आएंगे उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे। एसडीएम अंकिता जैन और जिला शिक्षा अधिकारी जनशिक्षक की आत्महत्या के प्रकरण की जांच कर रहे हैं। इस मामले के सभी को नोटिस जारी कर एसडीएम कार्यालय बुलाया गया जहां बयान दर्ज किये गए। उधर, शुक्रवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी जनशिक्षक के घर पहुंचे। यहां उन्होंने जनशिक्षक चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवार से मुलाकात की। मंत्री सिसोदिया ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता उनके परिवार में से किसी सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, उन्होंने जिन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे, उस मामले की भी जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 10 जून को महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में पदस्थ जनशिक्षक चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव ने क्चश्वह्र ऑफिस में ही जहर खा लिया था। इससे पहले उन्होंने प्रशासन को कई आवेदन देकर कुछ लोगों पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे। उन्हें जिला चिकित्सालय के बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक