protem-speaker-sharma-laid-the-foundation-stone-for-23-tap-water-schemes
protem-speaker-sharma-laid-the-foundation-stone-for-23-tap-water-schemes 
मध्य-प्रदेश

प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने किया 23 नल जल योजनाओं का शिलान्यास

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 20 फरवरी (हि.स.)। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सिविल एवं मैकेनिकल संकाल द्वारा भोपाल जिले के फंदा विकासखण्ड में 23 ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों का क्रियान्वयन किया जाना है। इन 23 ग्रामों में नल जल योजनाओं के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों का शिलान्यास शनिवार को प्रोटेम स्पीकर एवं विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। इन योजनाओं की लागत 6 करोड़ 67 लाख है, जिनके माध्यम से 23 ग्रामों की 18 हजार 727 ग्रामीण जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इन 23 ग्रामों में टीलाखेड़ी, कोड़िया बरखड़ी, खामखेड़ा, बरखेड़ाधाम, बकनिया, मित्तखेड़ी, जाटखेड़ी, बावड़ी खेड़ा, भोजनगर, खाड़ाबढ़, खड़बमुलिया, सेवनियां, लालपुरा, कुशलपुरा, चोचड़, पुरामन भवन, कल्यापुरा, शोभापुर जाटव ,खारखेड़ी , भौरी, खजूरी सड़क एवं पचामा शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद