Protem speaker inaugurated Janpad Panchayat Bhavan
Protem speaker inaugurated Janpad Panchayat Bhavan 
मध्य-प्रदेश

प्रोटेम स्पीकर ने जनपद पंचायत भवन का किया लोकार्पण

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल जिले की फंदा जनपद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांव में विकास की नई बयार बहाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए गांव का विकास अनिवार्य है, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम संकल्पित है। आने वाले समय में 600 ग्रामीण आवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सडक़ें, पीने का स्वच्छ पानी, नवीन स्कूल भवन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ की लागत से हुजूर तहसील में पेयजल योजना प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए भोपाल में हाट बाजार लगाए गए हैं। गांव में भी नए हाट बाजार बनाने के लिए कार्य योजना तैयार है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की सुविधाएं उपलब्ध कराने और ग्रामीण स्तर के उत्पादों को शहरी बाजार उपलब्ध कराने के लिए भी लगातार प्रयास जारी हैं। प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने फंदा जनपद पंचायत के कार्यालय में 15 लाख से निर्मित सभाकक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष आरती यादव, सभी जनपद सदस्य और अन्य अधिकारी भी उपस्थित है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर बेहतर विकास और सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में एक साथ कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है और धीरे-धीरे आम जनता को भी उपलब्ध कराई जाएगी। आदर्श ग्राम योजना को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से लाने के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के साथ-साथ आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in