preparing-to-give-a-loan-of-20-thousand-to-the-street-vendors-who-repay-the-loan-on-time-from-the-government
preparing-to-give-a-loan-of-20-thousand-to-the-street-vendors-who-repay-the-loan-on-time-from-the-government 
मध्य-प्रदेश

सरकार से समय पर ऋण चुकाने वाले पथ-विक्रेताओं को 20 हजार का लोन देने की तैयारी

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 28 मई (हि.स.)। पीएम स्व-निधि योजना में पथ-विक्रेताओं को 10-10 हजार का ब्याज रहित लोन उपलब्ध कराया गया था, जिसमें कि अब तक जिन पथ-विक्रेताओं द्वारा समय पर अपना लोन चुका दिया है, ऐसे सभी लोगों को आवश्यकता के अनुसार अब 20 हजार रुपये की लोन सहायता मुहैया कराई जाए। यह कहना है नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना के प्रावधान अनुसार समय पर या जल्द ऋण वापसी करने वाले पथ-विक्रेताओं को आवेदन मिलने पर कार्यशील पूंजी ऋण 20 हजार रुपये तक जल्द उपलब्ध कराया जाये। मंत्री सिंह ने कहा है कि समय पर ऋण वापस करने पर सरकार द्वारा तीसरी बार 50 हजार रुपये तक के ऋण का प्रावधान इस योजना में किया गया है। पीएम स्व-निधि योजना के उद्यमी मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। पथ-विक्रेता इस पोर्टल के माध्यम से ऋण के आवेदन बैंक को ऑनलाइन भेज सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी