poor-statement-of-home-minister-said-to-increase-liquor-shops-to-stop-alcohol
poor-statement-of-home-minister-said-to-increase-liquor-shops-to-stop-alcohol 
मध्य-प्रदेश

गृहमंत्री का अजीबो गरीब बयान, आमनक शराब रोकने के लिए शराब की दुकानें बढ़ाने की कही बात

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। शराब की दुकानें बढ़ाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का अजीबो गरीब बयान सामने आया है। उन्होंने आमनक शराब रोकने के लिए शराब की दुकानें बढ़ाने की बात कही है। उनका कहना है कि शराब की रोकथाम के लिए दुकानों की संख्या बढऩी चाहिए। मप्र में दूसरे प्रदेश की अपेक्षा प्रति लाख आबादी पर 4 दुकानें है जबकि यूपी में 12 और महाराष्ट्र में 21 दुकानें प्रति लाख आबादी पर है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में दुकानें बढ़ाने का सुझाव इसलिए बेहतर है क्योंकि आबादी के अनुपात में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले मप्र में इनकी संख्या बहुत कम है। इस वजह से भी प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब के परिवहन की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष ने सत्ता में रहते हुए घर घर शराब पहुंचाने की तैयारी की थी लेकिन हम यह पहल इसलिए कर रहे है ताकि लोगों को अमानक और जहरीली शराब पीने से बचाया जा सके। इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि शराब दुकानों के बारे में कांग्रेस दोमुंही बातें कर रही है। कमलनाथ सरकार ने हर 5 किमी की दूरी पर एक दुकान खोलने और ऑनलाइन शराब बेचने का निर्णय लिया था। व्यक्तिगत लाभ के लिए शराब इतनी महंगी कर दी कि अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई। यदि यह गलत है तो कांग्रेस इसका खंडन करे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in