police-administration-halts-marriages-confiscated-tents
police-administration-halts-marriages-confiscated-tents 
मध्य-प्रदेश

पुलिस-प्रशासन ने रुकवाई शादियां, जब्त किए टेंट

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 10 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एवं जिले में चल रहे कोरोना कर्फ्यू के तहत जिले की राजस्व की सीमा में सभी प्रकार के वैवाहिक कार्यक्रमों पर अगले आदेश तक प्रतिबन्ध लगा दिया है । पहले के वैवाहिक कार्यक्रमों की सभी प्रकार की दी गई अनुमतियों को भी निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद भी कुछ लोग प्रशासन के आदेशों की अवलेहना कर रहे हैं। एसडीएम पूर्णिमा सिंघी ने बताया कि सोमवार को पुलिस को एक ही कॉलोनी में आसपास पांच वैवाहिक कार्यक्रम करने की सूचना मिली। इस पर से एसडीएम पूर्णिमा सिंघी सहित जीवाजीगंज टीआई गगन बादल और अन्य पुलिसकर्मियों ने प्रकाश केमकर पिता तुलसीराम (42) के अवंतीपुरा निवास पर , रामचंद्र जटिया (52) निवासी श्री कृष्ण कॉलोनी, कमल पिता भागीरथ (70) निवासी श्री कृष्ण कॉलोनी, परमानंद पिता सेवाराम मोची (54) निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी, रमेश पिता काशीराम मोची (59) निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी के घर पहुंच कर शादी रुकवा दी। साथ ही मेहमानों को अपने अपने घर भेजने का कहा। जिस जगह इनकी शादियां होनी थी उसकी जानकरी भी मांगी है ताकि धर्मशाला वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 188 में मामला दर्ज किया है एवं आयोजन स्थल से टेंट और अन्य सामान जब्त कर लिया। हिंदुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर