placement-drive-brings-smiles-to-17-youths
placement-drive-brings-smiles-to-17-youths 
मध्य-प्रदेश

प्लेसमेंट ड्राईव ने 17 युवाओं के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

Raftaar Desk - P2

गुना 22 फरवरी (हि.स.) । आईटीआई परिसर में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव ने जिले के 17 बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर दी। अवसर था साक्षात्कार के उपरांत नियुक्ति पत्र मिलने का। अब उन्हें प्रतिमाह 19400 रूपये वेतन मिलेगा। इस अवसर पर बेरोजगार मोहन शर्मा ने नौकरी मिलने पर अपनी खुशियां जाहिर की तथा जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आईटीआई परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव में 52 बेरोजगारों ने उपस्थित होकर पंजीयन कराया। आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा 17 बेराजगार युवकों का चयन किया गया। सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण युवकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करके मौके पर ही चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया गया तथा नियोजक कंपनी द्वारा बताया कि 1-8 मार्च 2021 को कंपनी में ज्वाइनिंग करायी जाएगी। उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई एवं रोजगार कार्यालय द्वारा ऑनलाईन प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर आईटीआई का समस्त स्टाफ, प्राचार्य नवीन रायकवार, जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना, मनोज कुशवाह प्रशिक्षण अधिकारी, प्लेसमेंट अधिकारी सुरेन्द्र पाठक ने उपस्थित रहकर पंजीयन की कार्यवाही की। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक