Photographers teach technical cinematography
Photographers teach technical cinematography 
मध्य-प्रदेश

फोटोग्राफरों ने सिखी सिनेमेटोग्राफी की तकनिक

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 29 दिसम्बर (हि.स.)। माण्डव में रतलाम शहर के रुद्रांश स्टूडियों द्वारा सिनेमेटोग्राफी एवं फोटोग्राफी पर मंगलवार को एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप मे रतलाम के सिटमेटोग्राफी मेन्टर प्रितिशि शर्मा द्वारा सिनमेटोग्राफी की नई तकनीक व वडिंग इंड्स्टी में सिनमेटीक शूट के स्कोप में बताया गया। रतलाम व आसपास के फोटोग्राफरों ने इस वर्कशाप में हिस्सा लिया। इस वर्कशाप में माण्डव के एएसआई. बोरासी, मुख्य अतिथि एवं रतलाम सेे सना संजना माडल के रुप में उपस्थित थे। रुद्रांश स्टूडियों के ऑनर अभिषेक शर्मा ने बताया कि उनका स्टूडियों पिछलेे चार वर्षों सेे इस तरह की वर्कशाप का आयोजन करता आया है, जिससे इस फिल्ड में आने वाले फोटोग्राफर नई तकनिक व फोटोग्राफी व्यवसाय से अवगत हो सकेे। उन्होंने बताया कि वो अगलेे वर्ष जनवरी माह में मनाली व जुलाई माह में गोवा में वर्कशाप का आयोजन करने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in