permission-sought-to-open-shops
permission-sought-to-open-shops 
मध्य-प्रदेश

दुकानें खोलने की मांगी अनुमति

Raftaar Desk - P2

16/04/2021 दुकानें खोलने की मांगी अनुमति गुना 16 अप्रैल (हि.स.) । आरोन में 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके तहत सुबह 6 से 12 बजे तक कुछ शर्तों के साथ कुछ प्रतिष्ठान खोलने की छूट दी गई है। लेकिन जनरल स्टोर, जूता की दुकान, ज्वैलरी, कपड़ा, हार्डवेयर आदि व्यवसायियों को दुकान खोलने की किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है। इससे इन व्यवसाय को करने वाले व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने दुकान खोलने की अनुमति मांगी है। व्यापारी एसोसिएसन के संजीव रामपुर ने बताया कि पिछले वर्ष लागू लॉकडाउन के बाद से ही व्यापारी नुकसान से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि इस बार कोरोना के कारण फिर कोरोना कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। इससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, जबकि व्यापारियों की प्रत्येक दुकान से कई लोगों को रोजगार की प्राप्ति होती है। इसलिए व्यापारियों की मांग है कि जिस प्रकार से किराना आदि व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को सुबह 6 से 12 बजे तक व्यापार करने की छूट दी गई है। उसी प्रकार व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को छूट दी जाए, जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इसी मांग को लेकर गुरुवार को जनरल स्टोर, कपड़ा, ज्वैलर्स, हार्डवेयर, जूता का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने एकत्र होकर स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मांग की है कि व्यवसाय के माध्यम से भरण पोषण करने वाले व्यवसायियों के साथ न्याय करते हुए उन्हें भी अपने व्यवसाय खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक