people-of-village-panchayat-amadari-themselves-imposed-public-curfew-ban-on-visitors
people-of-village-panchayat-amadari-themselves-imposed-public-curfew-ban-on-visitors 
मध्य-प्रदेश

ग्राम पंचायत अमदरी के लोगो ने खुद लगाया जनता कर्फ्यू, आने जाने वालों पर प्रतिबंध

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वालेंटियर्स को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जनता के सहयोग के बिना कोरोना की जंग नहीं जीती जा सकती। इसके लिए जनता को स्वयं आगे आना होगा और ऐसे ग्राम या वार्ड जहाँ कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हों, वहां जनता को स्वयं आगे आकर उस वार्ड/ग्राम में जनता कर्फ्यू लगाना होगा। मुख्यमंत्री के इस संदेश को ग्रहण करते हुए पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अमदरी के समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय लेकर उसे लागू भी कर दिया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना वालेंटियर गोपिका तिवारी की अगुवाई में सोमवार को सरपंच व व्यापारियों की आम सहमति से ग्राम पंचायत अमदरी में शुक्रवार के दिन लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही बाहर से आने जाने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच ने वहां रह रहे लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला