people-in-the-age-group-of-18-to-44-will-be-vaccinated-from-wednesday
people-in-the-age-group-of-18-to-44-will-be-vaccinated-from-wednesday 
मध्य-प्रदेश

18 से 44 आयु समूह के लोगों को वैक्सीन बुधवार से लगेगी

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 04 मई (हि.स.)। सीएमएचओ डा.प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले में 18 से 44 आयु समूह के लोगों को वैक्सीन का टीका 5 मई से लगाना प्रारंभ किया जाएगा। टीके केवल उन्ही हितग्राहियों को लगाए जाएंगे, जिन्होंने ऑनलाईन प्री-बुकिंग कराकर स्पॉट बुकिंग करवा ली है। पात्र हितग्राहियों को अपने मोबाइल पर ऑनलाइन प्री-बुकिंग संंबंधी एसएमएस को दिखाना होगा। टीकाकरण के लिए 5 व 6 मई को आईएमए हाल गौशाला रोड निर्धारित किया गया है। प्रत्येक दिन अधिकतम 100 हितग्राहियों की सीमा निर्धारित की गई है। आयु के संबंध में हितग्राही का जन्म 31.12.2003 के पहले होने की दशा में ही टीकाकरण किया जाएगा। हिंदुस्थान समाचार / शरद जोशी