people-get-facility-in-vaccination-without-identity-card-demand-from-collector
people-get-facility-in-vaccination-without-identity-card-demand-from-collector 
मध्य-प्रदेश

टीकाकरण में बिना पहचान पत्र के भी लोगों को मिले सुविधा, कलेक्टर से मांग

Raftaar Desk - P2

मन्दसौर, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के इस कहर में कुछ बिन्दु ऐसे हैं जिन पर शासन-प्रशासन का ध्यान जाना चाहिये। हो सकता है कुछ दूरदर्शी निर्णयों से कोरोना की बेलगाम गति कुछ हद तक कम हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बंसल ने कलेक्टर मनोज पुष्प से व्यक्तिगत भेंट कर इस आशय की चर्चा की है। सुनील बंसल ने उन्हें अवगत कराया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वर्तमान में 45 वर्ष या इससे अधिक की आयु वर्ग को टीके लगाए जा रहे हैं। इस आयुवर्ग के जो लोग पढ़े-लिखे जागरूक हैं, जिनके पास आधारकार्ड हैं, वे तो टीके लगवा लेंगे। किन्तु हर जगह लोगों के कई ऐसे बड़े समूह होते हैं जो समाज की मुख्यधारा से कटे होते हैं। जैसे 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सैकड़ों लोग मंदसौर शहर में ही मिल जाएंगे जिनके पास न राशन कार्ड है ना आधार कार्ड। ये लोग बेघर होते हैं, मजदूरी करते हैं, रोज कमाते रोज खाते हैं। कुछ ऐसे व्यक्ति भी है जो भिक्षा मांगकर अपना गुजारा कर रहे है। इनका कोई सरकारी रिकार्ड नहीं होता। चूंकि ये लोग चारों ओर विचरण करते हैं तो इनसे से भी कोरोना फैलने का खतरा होता है। तो ऐसे लोगों के लिये भी कोरोना के टीकाकरण की व्यवस्था निर्धारित करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया