pc-sharma-supports-uma-bharti-says-alcohol-ban-campaign-welcome
pc-sharma-supports-uma-bharti-says-alcohol-ban-campaign-welcome 
मध्य-प्रदेश

उमा भारती को पीसी शर्मा का समर्थन, कहा- शराबबंदी अभियान स्वागत योग्य

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 07 फरवरी (हि.स.)। भाजपा की प फायरब्रांड नेत्री और मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा प्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ शुरू करने जा रही अभियान को लेकर राजनीति जोरों पर है। उमा भारती के अभियान को कांग्रेस पूरा समर्थन दे रही है। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव के बाद अब पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी उमा भारती के अभियान का समर्थन किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने रविवार को कहा कि उमा भारती का शराबबंदी अभियान स्वागत योग्य है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि प्रदेश को शराब मुक्त राज्य बनाएंगे। एक तरफ शराब का प्रचार प्रसार करेंगे और दूसरी तरफ उसको बेचेंगे, यह कैसे संभव है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था माफियाओं को टांग देगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अगर सीएम शिवराज में हिम्मत है तो प्रदेश में गांधी जयंती से शराब बंदी लागू करके दिखाए। उन्होंने कहा कि न केवल शराब बल्कि अन्य नशीले पदार्थ की ब्रिकी पर भी रोक लगे। इससे गरीब तबके पर सबसे ज्यादा बूरा असर हो रहा है। गरीब आदमी अपनी कमाई शराब में खर्च कर रहा है। इससे बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके पोषण तक असर हो रहा है। इसके साथ ही शराब बंदी से अपराधों में भी कमी आएगी। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार से मध्य प्रदेश में शराबबंदी और नशामुक्ति के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी। वहीं अब उनके इस अभियान को कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in