passenger-traveling-with-two-children-in-chhattisgarh-express-dies-dead-body-in-bina
passenger-traveling-with-two-children-in-chhattisgarh-express-dies-dead-body-in-bina 
मध्य-प्रदेश

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दो बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्री की मौत, बीना में उतारा शव

Raftaar Desk - P2

बीना, 24 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे एक यात्री की बुधवार सुबह मौत हो गई। यात्रियों की सूचना पर बीना में जीआरपी ने यात्री का शव उतारा। उसके साथ दो बच्चे भी थे। मृतक यात्री के पास से कोई टिकट और मोबाइल फोन नहीं मिला है, जिससे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी है। शव को पोस्टमार्टम कराकर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। पुलिस यात्री के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। जनकारी अनुसार, कोरबा से अमृतसर की ओर जाने वाली होली स्पेशल छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बुधवार सुबह एक यात्री की मौत हो गई। सुबह करीब 9 बजे जब ट्रेन बीना स्टेशन पहुंची तब यहां बोगी में बैठे यात्रियों ने रेलवे स्टेशन इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ ने तुरंत जीआरपी को बताया। इसके बाद जीआरपी ने बोगी से शव को उतरवाया। यात्री के साथ लगभग चार और छह वर्ष के दो छोटे बच्चे भी थे, जिन्हें साथ ही उतार लिया गया। जांच के दौरान जीआरपी को यात्री के पास मोबाइल व टिकट बरामद नहीं हुए हैं। अब जीआरपी टिकट चार्ट देखकर यात्री की जानकारी जुटा रही है। जीआरपी एसओ एसएन मिश्रा ने बताया कि यात्रियों के अनुसार व्यक्ति की मृत्यु संभवत: मंडीदीप के समीप हुई है। उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के आसपास होगी। मृत्यु का सही कारण पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय