party-workers-celebrated-vaccine-festival-by-vaccinating-family-members-including-general-public
party-workers-celebrated-vaccine-festival-by-vaccinating-family-members-including-general-public 
मध्य-प्रदेश

पार्टी कार्यकर्ताओं ने आमजन सहित परिजनों का टीकाकरण कराकर मनाया टीका उत्सव

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 14 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के संकल्प पर बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं द्वारा टीका उत्सव का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आमजन के साथ-साथ अपने परिजनों को भी कोरोना का टीका लगवाया। टीका उत्सव की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं टीकाकरण अभियान के प्रदेश प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल से शुरू हुआ टीका उत्सव प्रदेश के सभी 57 जिलों के 1070 मंडलों में मनाया गया। इस उत्सव में 13078 कार्यकर्ताओं ने अपना संपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया की टीम द्वारा नागरिकों को टीकाकरण के लिए सतत जागरूक किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं सहित प्रदेश के 715 से अधिक जनप्रतिनिधि घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं सहायता केन्द्रों पर जाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। टीकाकरण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश में अधिक से अधिक स्थानों पर बैनर होर्डिंग लगाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे