partial-change-in-timings-of-8-stations-of-somnath-jabalpur-special-train
partial-change-in-timings-of-8-stations-of-somnath-jabalpur-special-train 
मध्य-प्रदेश

सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के 8 स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 22 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के 08 स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है जो सोमनाथ से 01 फरवरी से चलने वाली गाडिय़ों पर लागू होगी। मंडल रेल प्रवक्ता जितेेन्द्रकुमार जयंत ने शुक्रवार को बताया कि रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है जो 01फरवरी से चलने वाली गाडियों के लिए लागू रहेगी। समय में परिवर्तन के बाद यह ट्रेन सोहागपुर स्टेशन पर 09.58 बजे पहुंचकर 10.00 बजे चलेगी, पिपरिया स्टेशन पर 10.13 बजे पहुंचकर 10.15 बजे चलेगी, गाडरवारा स्टेशन पर 10.53 बजे पहुंचकर 10.55 बजे चलेगी, करेली स्टेशन पर 11.08 बजे पहुंचकर 11.10 बजे चलेगी, नरसिंहपुर स्टेशन पर 11.33 बजे पहुंचकर 11.35 बजे चलेगी, करकबेल स्टेशन पर 11.44 बजे पहुंचकर 11.45 चलेगी, श्रीधाम स्टेशन पर 11.58 बजे पहुंचकर 12.00 बजे चलेगी तथा मदन महल स्टेशन पर 12.53 बजे पहुंचकर 12.55 बजे चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in