pamra-administration-canceled-habibganj-intercity-and-vindhyachal-express
pamra-administration-canceled-habibganj-intercity-and-vindhyachal-express 
मध्य-प्रदेश

पमरे प्रशासन ने हबीबगंज इंटरसिटी एवं विंध्याचल एक्सप्रेस रद्द की

Raftaar Desk - P2

जबलपुर,19 अप्रैल (हि.स.)| पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) प्रशासन ने हबीबगंज-अधारताल (जबलपुर)-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है, वहीं भोपाल-इटारसी व्हाया कटनी-जबलपुर विंध्याचल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया है। इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने सोमवार बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे द्वारा दो ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत मंगलवार 20 अप्रैल से दो यात्री गाडिय़ां जबलपुर रेल मंडल मे नहीं चलेंगी। हबीबगंज से अधारताल के बीच चलने वाली इंटरसिटी स्पेशल यात्री गाड़ी क्रमांक 02051 एवं वापसी में अधारताल से हबीबगंज जाने वाली गाड़ी क्रमांक 022052 इंटरसिटी तथा इटारसी से पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, बीना मार्ग से भोपाल तक चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस क्रमांक 011272 तथा भोपाल से उक्त रेल मार्ग से जबलपुर होकर इटारसी तक चलने वाली गाड़ी क्रमांक 01271 को रेलवे द्वारा आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। यह गाडिय़ां कल 20 अप्रैल से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। इस संबंध में यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन