oxygen-plant-of-125-cylinder-capacity-to-be-installed-at-cng-gas-station-in-dhar
oxygen-plant-of-125-cylinder-capacity-to-be-installed-at-cng-gas-station-in-dhar 
मध्य-प्रदेश

धार में सीएनजी गैस स्टेशन पर लगाएंगें 125 सिलेंडर क्षमता का आक्सीजन प्लांट

Raftaar Desk - P2

धार, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिले के लिए एक अच्छी खबर है आने वाले दिनों में यहां सवा सौ सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगने वाला है।कलेक्टर आलोक कुमार सिंह से चर्चा उपरांत सीएनजी गैस के संदीप नवेरिया ने सोमवार को अपनी सहमति प्रदान कर दी है। श्री सिंह ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 125 सिलेंडर बनाने की एक फेक्ट्री धार नाके पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर होगी। जिला प्रशासन सीएसआर और अन्य मद से मदद देगा । वे दो साल तक आक्सीजन सप्लाई शासकीय अस्पताल को मुफ्त और लोकल हॉस्पिटल्स को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराएंगे। लगभग एक महीने के अंतराल में यह प्लांट शुरु हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / ज्ञानेंद्र त्रिपाठी