our-valentine-is-indore-for-the-love-of-it-we-will-put-a-punch-of-cleanliness-padma-shri-dr-janak-palta-brand-ambassador-of-cleanliness
our-valentine-is-indore-for-the-love-of-it-we-will-put-a-punch-of-cleanliness-padma-shri-dr-janak-palta-brand-ambassador-of-cleanliness 
मध्य-प्रदेश

हमारा वैलेंटाइन इंदौर है, इसके प्रेम के लिए स्वच्छता का पंच लगाएंगे :स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर पद्मश्री डॉ. जनक पलटा

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 14 फरवरी (हि.स.)। स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन ने अपने 16 दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के 14वें दिन रविवार को इंदौर की आभा कुन्ज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित ओपन स्काई क्लासेस के 450 युवा, बच्चों और उनके माता-पिता को स्वच्छता के बारे में समझाया। उन्होंंने स्वच्छता को वैलेंटाइन डे से जोड़कर कहा कि इंदौर “ हमारा वैलेंटाइन तो है ही और इसके प्रेम के लिए हम सब मिलकर स्वच्छता का पंच लगाएंगे।“ उन्होंने कहा कि आज प्रेम दिवस है, प्रेम 4 तरह के होते हैं जो हम ईश्वर के लिए करते हैं, ईश्वर हम से प्रेम करते हैं, हम अपने आपको प्रेम करते हैं और हम सब पूरी मानव जाति को बिना कोई पक्षपात एवं भेदभाव के प्रेम करते हैं। हमें मिलकर प्रेम से अपने शहर को स्वच्छ बना कर स्वच्छ भारत का गौरव प्राप्त करना है। डॉ. पलटा ने कहा कि “इंदौर चौथी बार स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम आया है। अब हम सब मिलकर पांचवीं बार नंबर लाकर स्वच्छता का पंच लगाना है। अगर हम सब इंदौर को प्रेम करते हैं तो हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम सभी मिलकर इंदौर शहर को साफ, सुरक्षित और स्वच्छ रखेंगे। उन्होंंने संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर कोई भी त्यौहार हो उसमें किसी भी प्रकार का कचरा नहीं करेंगे। जनक पलटा दीदी ने कहा कि आपके क्षेत्र के आप सभी बच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं। ईश्वर ने हमें धरती पर भेजा, हमें अपने स्वस्थ, सुंदर और ईश्वर प्रेम के लिया जीवन संभालकर रखना है, डिस्पोजेबल प्लास्टिक उपयोग नहीं करना है, थैला रखना जिसमे अपनी जरूरत का सामान जैसे स्टील के गिलास और पानी की बोतल रख सकें। इस अवसर पर रितिका घुंघराले, निशा बनवारी, शिवानी, शीतल नंदवाल, महक आर्य, श्रद्धा यादव, कीर्ति योगी, नकुल वर्मा, महेंद्र कहार, दीपेश आर्य ने प्रार्थना के जरिये इंदौर को स्वच्छता का पंच लगाने का आह्वान किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक-hindusthansamachar.in