Organizing online painting, essay, short video competitions
Organizing online painting, essay, short video competitions 
मध्य-प्रदेश

ऑनलाइन चित्रकला, निबंध, शार्ट वीडियो प्रतियोगिताओं का आयोजन

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 04 जनवरी (हि.स.)। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता के लिए नशामुक्त जिला रतलाम से नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निबंध लेखन, चित्रकला और शार्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जनकल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता क्रमश: चयनित विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3,000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1,000 रुपये प्रदान किये जाएंगे। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 21 जनवरी हैं, प्रतियोगिताओ के नियम एवं शर्तें पर देखी जा सकती है। ऑनलाइन स्वयंसेवकों का पंजीयन कर नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ सकते हैं। स्वेच्छिक स्वयंसेवकों का पंजीयन भी किया जा रहा है जिसमें जिले के निवासी जो कि 'नशामुक्त भारत अभियान में व्यक्तिगत/संस्थागत रूप से जुडऩे के इच्छुक हों, वे प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन कर इस अभियान से स्वयंसेवक के रूप में जुड़ सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन की लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in