on-the-lines-of-the-city-water-will-be-available-from-house-to-house-in-sigaura-niravali-and-mukhtayarpura-minister-kushwaha
on-the-lines-of-the-city-water-will-be-available-from-house-to-house-in-sigaura-niravali-and-mukhtayarpura-minister-kushwaha 
मध्य-प्रदेश

शहर की तर्ज पर सिगौरा, निरावली व मुख्तयारपुरा में मिलेगा घर-घर नल की टोंटी से पानीः मंत्री कुशवाह

Raftaar Desk - P2

कहा-ग्वालियर ग्रामीण में शहरों जैसी शिक्षा देने के लिये खुलेंगे दो मॉडल स्कूल ग्वालियर, 21 मार्च (हि.स.)। शहर की तरह सिगौरा, निरावली व मुख्तयारपुरा गाँव में घर-घर नल से पानी पहुँचेगा। सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत शहर की तर्ज पर गाँवों में भी नल से पेयजल मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इस पर अमल भी शुरू हो गया है। सरकार के इस निर्णय से खासकर माताओं-बहिनों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें अब हैंडपंप से पानी ढोने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। यह बात प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)भारत सिंह कुशवाह ने ग्रामीण नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन करते समय कही। उन्होंने रविवार को सिगौरा, निरावली व मुख्तयारपुरा पहुंचकर तीनों गांवों की नल-जल योजनाओं की आधारशिला रखी। राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल स्कूल (उत्कृष्ट विद्यालय) खोले जायेंगे। प्रदेश सरकार की सीएम राईज योजना के तहत खुलने जा रहे इन मॉडल स्कूलों में शहरों की तर्ज पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी। साथ ही स्कूलों में बच्चों के आने-जाने के लिये वाहन व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जायेगी। उन्होंने सिगौरा, निरावली व मुख्तयारपुरा में अलग-अलग आयोजित हुए कार्यक्रमों में नल-जल योजनाओं सहित करीबन 3 करोड 95 लाख रुपये लागत के 28 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों में सीमेंट-कंक्रीट सड़कें, सामुदायिक भवन, चेक डेम, नाला निर्माण, चबूतरा एवं सार्वजनिक भवनों की वाउंड्रीवाल इत्यादि कार्य शामिल हैं। कुशवाह इन गाँवों में आयोजित हुए जन समस्या समाधान शिविरों में भी शामिल हुए। उन्होंने ग्राम निरावली में श्मशान घाट रोड का निर्माण एवं यहाँ की नट का पुरा बस्ती को आबादी क्षेत्र घोषित करने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश