on-the-appeal-of-minister-sisodia-the-sia-cultural-society-distributed-ration-to-auto-drivers
on-the-appeal-of-minister-sisodia-the-sia-cultural-society-distributed-ration-to-auto-drivers 
मध्य-प्रदेश

मंत्री सिसौदिया की अपील पर सिया कल्चरल सोसायटी ने ऑटो चालकों को बांटा राशन

Raftaar Desk - P2

गुना, 15 मई (हि.स.) । पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के आव्हान पर सिया कल्चरल सोसाइटी और उद्योग महासंघ द्वारा मिलकर शहर के ऑटो चालकों के लिए सूखे राशन के पैकेट वितरित किये गए। इसके प्रथम चरण में शनिवार को 500 ऑटो चालकों को राशन का वितरण किया गया। शनिवार को स्थानीय संजय स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मंत्री सिसोदिया ने बताया कि गुना ऐसा पहला जिला है जहां इस तरह की पहल की गयी है। हम सभी वर्गों की चिंता कर रहे हैं। हमारी कोशिश है की कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी पत्नी से इस सम्बन्ध में चर्चा की, तो उनकी पत्नी शिवा राजे सिसोदिया ने तत्काल इसके लिए हामी भर दी। मंत्री ने कहा कि हमारा सबसे पहला काम लोगों की जिंदगी को बचाना है। उन्हें सुरक्षित रखना है। किसी भी शहर के बारे में सबसे पहले ऑटो वालों से ही पहचान बनती है। बाहर से आने वाले लोग सबसे पहले उनसे ही बात करते हैं। उन ऑटो वालों को भोजन की व्यवस्था करना हमारी जिम्मेदारी है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए सिया फाउंडेशन द्वारा खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया गया। दो हजार से ज्यादा ऑटो चालकों को वितरित होगा राशन आने वाले 4 दिनों में 2000 से ज्यादा ऑटो चालकों को राशन वितरित किया जाएगा। गौरतलब है कि जिलेभर में कोरोना कर्फ्यू के चलते रोज कमाकर खाने वालों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं । बाजार बंद होने से उनकी आय पूरी तरह बंद हो गयी है। ऐसे में उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है । शहर में 2 हजार से ज्यादा ऑटो वालों के साथ भी यह संकट खड़ा हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की अपील पर सिया कल्चरल सोसाइटी और उद्योग महासंघ द्वारा ऑटो चालकों को सूखे राशन का वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक