ojas-and-apoorva-in-under-17-singles-final-of-lnct-badminton-competition
ojas-and-apoorva-in-under-17-singles-final-of-lnct-badminton-competition 
मध्य-प्रदेश

ओजस और अपूर्व एलएनसीटी बेडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17 एकल फाइनल में

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 22 मार्च (हि.स.)। एलएनसीटी फार्मेसी के नवीनतम बैडमिंटन कोर्ट पर खेली जा रही एलएनसीटी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में ओजस वार्ष्णेय और अपूर्व शर्मा ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता में डबल्स एवं मिक्स डबल्स के मुकाबले भी खेले गए। पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में ओजस वार्ष्णेय ने रितिक सिंह को 15-3, 15-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में अपूर्व शर्मा ने प्रणव बरवाड़ को 16-14, 15-10 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया बनाया। इसके पहले हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रितिक सिंह ने श्रेय को 2-0 से ओजस ने शिवेंद्र को 2-1 से अपूर्व ने आदर्श को 2-0 से एवं प्रशांत ने आर्यन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था। पुरुष वर्ग के डबल्स में अजय एवं राहुल की जोड़ी ने अपूर्व एवं आयुष्मान को 15-13, 15-10 से, चिराग और रवि की जोड़ी ने सौरभ एवं दीपक को 15-11, 51-2 से, अतुल एवं आशीष अर्गल की जोड़ी ने शशिधर एवं पंकज की जोड़ी को 15-4, 15-6 से, आशीष एवं शिवाशीष की जोड़ी ने हेमंत एवं राजेश को 15-11, 15-11 से, अंतर एवं राहुल की जोड़ी ने ऋषि एवं सुरेश की जोड़ी को 15-9, 15-11 से, संजय एवं प्रशांत की जोड़ी ने प्रेम सोनी एवं अश्विनी की जोड़ी को 15-9, 15-7 से, आदिल एवं शमी की जोड़ी ने यश एवं अभय को 15-7, 15-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। स्पर्धा सचिव तनवंत सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता में मिक्स डबल एवं पुरुष सिंगल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, खेल विभाग के प्रमुख पंकज जैन ने बताया कि बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए मैनेजमेंट ने सिंथेटिक कोर्ट के रूप में एक अच्छी सौगात दी है, जिसका खिलाड़ी भरपूर फायदा उठा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे