off-lease-mining-the-department-took-action
off-lease-mining-the-department-took-action 
मध्य-प्रदेश

लीज से हटकर खनन, विभाग ने की कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। कोतमा थाना क्षेत्र के कटकोना रेत खदान पर रेत कंपनी केजी डेवलपर्स द्वारा लीज से हटकर की जा रही खुदाई की ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई की। जिसमें विभाग ने जीपीएस स्क्रेल के आधार पर अनुमानित 185 मीटर लंबाई 17 मीटर चौड़ाई और 0.5 मीटर गहराई तक अवैध उत्खनन का आंकलन किया है। जिसे अब जीपीएस के आधार पर जुर्माने के रूप में राशि वसूली अपेक्षित की जाएगी। इस प्रकार अबतक रेत उत्खनन कंपनी केजी डेवलपर्स के द्वारा चौथी खदान शामिल हो गई जहां विभाग की कार्रवाई में उसकी चोरी पकड़ी गई है। इससे पूर्व रेत उत्खनन कपंनी ने सीतापुर, मानपुर, और बकही रेत खदानों पर लीज से हटकर और प्रक्रियाओं को पूर्ण किए खनन किए जाना पाया गया है। जिसमें विभाग ने लगभग अनुमानित 36 करोड़ की जुर्माने की राशि अपेक्षित की है। खनिज विभाग की जानकारी के अनुसार 2 घंटे तक चले नाप जोख में यह अनुमानित आंकड़ा पाया गया है। 11 फरवरी को शिकायत सीएम हेल्पलाईन में दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा तीन अन्य शिकायत थी। जिसमें स्वीकृत क्षेत्र से बाहर रेत खनन किए जाने की बात थी। वहीं 18 फरवरी को विभागीय कार्रवाई के दौरान सैकड़ो ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अवैध उत्खनन का आरोप लगाया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in