एनएसयूआई ने परीक्षा कक्ष में घुसकर बांटे सैनिटाइजर, भंग की गोपनियताः एबीवीपी
एनएसयूआई ने परीक्षा कक्ष में घुसकर बांटे सैनिटाइजर, भंग की गोपनियताः एबीवीपी 
मध्य-प्रदेश

एनएसयूआई ने परीक्षा कक्ष में घुसकर बांटे सैनिटाइजर, भंग की गोपनियताः एबीवीपी

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 13 जून (हि.स.)। शामगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शनिवार को थाना प्रभारी शामगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी गरोठ को ज्ञापन देकर एनएसयूआई द्वारा बोर्ड की परीक्षा के कक्षों तक पहुंचकर सैनिटाइजर वितरण का विरोध किया एवं बोर्ड की परीक्षा की गोपनीयता भंग करने जांच कर परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों पर कार्यवाही करने की मांग की। अ.भा.वि.प. ने ज्ञापन में बताया कि एनएसयूआई द्वारा शामगढ़ में गत दिनों बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्रों पर सैनिटाइजर का वितरण किया गया, लेकिन शामगढ़ के शा. कन्या उ.मा.वि. परीक्षा केन्द्र पर प्रशासन की ओर से पर्याप्त सेनिटाईजर की व्यवस्था पहले से है। उसके बावजूद अपनी नेतागिरी चमकाने के लिये एनएसयूआई के कार्यकर्ता सेनेटाईजर वितरण करने के नाम पर परीक्षा केन्द्रों के अन्दर तक चले गये जो कि परीक्षा की गोपनियता भंग होना स्पष्ट करता है। जबकि नियमानुसार बोर्ड परीक्षा सेन्टर से 100 मीटर के दायरे तक कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। इसके बावजूद परीक्षा केन्द्र के अन्दर कक्षाओं तक इन लोगों को आने की अनुमति किसने दी ? हिन्दुस्थान समाचार / अशोक / विजयेन्द्र-hindusthansamachar.in