nsui-honors-talents-on-51st-foundation-day
nsui-honors-talents-on-51st-foundation-day 
मध्य-प्रदेश

एनएसयूआई ने 51वें स्थापना दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

Raftaar Desk - P2

गुना, 09 अप्रैल (हि.स.) । अशोकनगर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन त्यागी के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले स्थानीय शगुन मैरिज गार्डन में झंडा वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि मध्य प्रदेश एनएसयूआई के मार्गदर्शन में हमने कोरोना महामारी के चलते इस स्थापना दिवस पर हमारे जिले की प्रतिभाओं को सम्मान किया है। जिन्होंने प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अशोकनगर जिले का नाम रोशन किया है। एक हमारे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी जिन्होंने 9 अप्रैल 1971 में तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए छात्र समुदाय को सत्ता से जुडऩे के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की स्थापना की। जिसका माध्यम छात्रों की मदद करना छात्रों को उनकी हक की लड़ाई के लिए जागरूक करना और भविष्य में भारतीय राजनीति से छात्रों को जोडऩे के लिए की। आज हमने भी छात्राओं का सम्मान करते हुए जिन्होंने नारी शक्ति का नारा बुलंद किया और अशोकनगर जिले का प्रदेश और देश में नाम रोशन किया ऐसी हमारे अशोकनगर की बेटी अवंती लोधी जो कि जिले की पहली महिला घुड़सवार है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर हॉर्स राइडिंग के पैरा जंपिंग में जिले का नाम रोशन किया है। दूसरी हमारी जिले की बेटी मुस्कान रघुवंशी साइकिलिस्ट जो पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं। मुस्कान ने साइकिल के माध्यम से दूरी तक तय की है और भोपाल, ग्वालियर, आगरा तक यह साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। जो कि हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक