now-chhindwara-will-also-provide-oxygen-to-neighboring-districts
now-chhindwara-will-also-provide-oxygen-to-neighboring-districts 
मध्य-प्रदेश

अब छिंदवाड़ा पड़ोसी जिलों को भी उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन

Raftaar Desk - P2

छिन्दवाड़ा,12 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में एक सुखद अहसास कराने वाली खबर आई है। ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति के लिए छिन्दवाड़ा के सौसर में संयंत्र इश्यूू किया जा रहा है। संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, आगरा द्वारा छिंदवाडा जिले की तहसील सौंसर की श्री टाईल्स एण्ड ब्रिक इण्डस्ट्रीज बोरगांव को ऑक्सीजन सिलेण्डर भरने के लिये संयंत्र संचालन की स्वीकृति और लाईसेन्स प्रदाय कर दिये गये हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अनुशंसा से कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, आगरा द्वारा यह स्वीकृति तत्काल प्रदाय की गई है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि श्री टाईल्स एण्ड ब्रिक इण्डस्ट्रीज बोरगांव में स्थापित इस संयंत्र की क्षमता 19.41 के.एल. है जो एक चक्र में 2 हजार तक ऑक्सीजन सिलेंडर भर सकता है। लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्धता के साथ ही यह प्लांट शुरू हो जायेगा जिससे अब छिंदवाड़ा जिला अपनी ऑक्सीजन की मांग पूरा करने के साथ ही पड़ोसी जिलों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर भरने में सहयोग प्रदाय कर सकेगा। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा ग्राम बोरिया की एयर सेपरेशन यूनिट ए.एस.यू. को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह यूनिट 500 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रतिदिन भर सकती है। इसमें ऑक्सीजन सिलेण्डर भरने के लिये लिक्विड ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि यह वायुमण्डलीय हवा से ऑक्सीजन का उत्पादन कर उसे सिलेण्डर में भरता है। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप सिंह चौहान