No farmer left, everyone should get insurance claim: Agriculture Minister Patel
No farmer left, everyone should get insurance claim: Agriculture Minister Patel 
मध्य-प्रदेश

कोई किसान छूटे नहीं, सभी को मिलें बीमा क्लेमः कृषि मंत्री पटेल

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 28 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बीमा कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी किसानों को बीमा क्लेम की राशि मिलना सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी किसान बीमा क्लेम राशि से वंचित नहीं रहना चाहिए। कृषि मंत्री पटेल ने सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 बीमा क्लेम संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि बीमा क्लेम राशि मिलने में तकनीकी त्रुटियों का तत्काल सुधार किया जाये। मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों द्वारा प्रीमियम जमा करने के बाद भी यदि किसानों को बीमा राशि प्राप्त नहीं होती है तो संबंधित को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in