new-ramp-and-drains-will-be-built-at-dp-intersection-in-shriram-colony
new-ramp-and-drains-will-be-built-at-dp-intersection-in-shriram-colony 
मध्य-प्रदेश

श्रीराम कॉलोनी में डीपी चौराहे पर बनेगा नया रैंप और नालियां

Raftaar Desk - P2

गुना, 11 जून (हि.स.)। नगरपालिका अमले द्वारा शुक्रवार को शहर के श्रीराम कॉलोनी में पहुंचकर डीपी चौराहे पर सौंदर्यीकरण के लिए नापतौल की। इस मौके पर नपा सीएमओ तेज सिंह यादव और सहायक इंजीनियर हरीश बाबू शाक्यवार द्वारा चौराहा का मौका मुआयना किया। यहां नपा द्वारा नालियों का निर्माण और पुराने रैम्प को तोडक़र नया रैम्प बनाया जाएगा। दरअसल रहवासियों का कहना है कि रैम्प छोटा होने से गंदा पानी और नालियों का कचरा फंस जाता है। जिससे रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात में रैम्प फुल हो जाने के कारण दिक्कत और अधिक बढ़ जाती है। इसलिए वहां नवीन नालियां और नया रैम्प बनाया जा रहा है। जिससे रहवासियों को परेशानी न आए। शुक्रवार को सीएमओ यादव एवं सहायक इंजीनियर शाक्यवार की उपस्थिति में नालियां एवं रैम्प को नापतौल भी की गई। इस दौरान सब इंजीनियर सुलभ पाठक, नितिन चंदेल, स्वच्छता सुपरवाइजर शकील खान, बंटी खरे, अजय यादव और संदीप सिंह दोहरे आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक