new-national-education-policy-will-be-implemented-in-mp-from-this-session-minister-dr-yadav
new-national-education-policy-will-be-implemented-in-mp-from-this-session-minister-dr-yadav 
मध्य-प्रदेश

मप्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी सत्र से होगी लागू : मंत्री डॉ. यादव

Raftaar Desk - P2

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने वर्चुअल रूप से राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी को किया संबोधित भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी सत्र से लागू होगी। शिक्षा के विविध आयामों को नई शिक्षा नीति में शामिल किया गया है। स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक के विभिन्न पहलुओं का नई शिक्षा नीति में समावेश है। यह बात मंत्री डॉ. यादव ने रविवार को विंध्य कोठी, भोपाल स्थित अपने निवास से संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही। उन्होंने मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विविध आयाम पर केन्द्रित 'रचना' पत्रिका का विमोचन भी किया। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 'रचना' पत्रिका युवाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समझने में उपयोगी होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को अधिकाधिक रोजगार से जोड़ने में सहायता करेगी। नई शिक्षा नीति बदलाव की कल्पना एवं युवाओं के मार्गदर्शन को ध्यान में रखकर बनी है। एक चुनौती के रूप में इस नीति को मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा। भविष्य में नई शिक्षा नीति के परिणाम सुखद महसूस होंगे। वर्चुअल कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अतुल कोठारी, संचालक हिन्दी ग्रंथ अकादमी अशोक कड़ेल, डॉ. रामदीन त्यागी एवं रामविश्वास कुशवाह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद