netaji-showed-awe-during-the-challaning-action-confronted-the-dsp
netaji-showed-awe-during-the-challaning-action-confronted-the-dsp 
मध्य-प्रदेश

चालानी कार्रवाई के दौरान नेताजी ने दिखाया रौब, डीएसपी से हुआ मुंहवाद

Raftaar Desk - P2

गुना, 14 जून (हि.स.)। शहर के प्रमुख चौराहों पर चल रही पुलिस की चालानी कार्रवाई के दौरान गत रात्रि एक नेताजी पुलिस को रौब दिखाते हुए दिखे। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। घटना हनुमान चौराहा स्थित चैंकिंग पाइंट की थी। यहां नेताजी ने काफी देर तक इधर-उधर फोन घुमाया और जब बात नहीं बनी तो अपना वाहन लेकर चलता बना। इस दौरान नेताजी की यहां ड्यूटीरत एएसआई, डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों से जमकर बहस हुई। अब पुलिस संबंधित के खिलाफ समन जारी करने की तैयारी कर रही है। दरअसल गत रात्रि पुलिस हनुमान चौराहे पर चैंकिंग कर रही थी। इसी दौरान बगैर नंबर के वाहन पर सवार तीन सवारियों को पुलिस ने रोका। जिस पर वाहन मालिक अपने आप को रसूलपुर का सरपंच बताया। इस दौरान चालक पर्वत सिंह धाकड़ ने बिना चालान कटवाएं गाड़ी लेकर चलता बना। इस मौके पर पुलिस ने बताया कि संबंधित के खिलाफ चालान भरने का समन भेजा जाएंगा। यदि फिर वह चालान नहीं भरता है तो उस पर न्यायालय ने कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मौके पर यातायात पुलिस के डीएसपी मुकेश दीक्षित भी पहुंच गए और उन्होंने भी उक्त नेता को नियमों का हवाला देकर समझाया। इस बारे में श्री दीक्षित ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा सम्मन भेजा जाएगा। अगर इसके बाद भी वह चालान कटवाने नहीं आता तो फिर उस पर न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक