negligence-in-resolving-cm-helpline-cases-19-officers-issued-notice
negligence-in-resolving-cm-helpline-cases-19-officers-issued-notice 
मध्य-प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही, 19 अधिकारियों नोटिस जारी

Raftaar Desk - P2

बड़वानी, 25 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने गुरुवार को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही दर्शाने वाले 19 अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि इसके पश्चात भी प्रकरणों के निराकरण में तत्परता प्रदर्शित नहीं हुई तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टरेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन अधिकारियों को शोकाज नोटिस मिला है, उसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी सेंधवा, राजपुर, अंजड, निवाली बुजुर्ग, पानसेमल, पलसूद, बड़वानी, एलडीएम बड़वानी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अधिकारी, प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री विद्युत, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत में मनरेगा के प्रभारी अधिकारी, उपसंचालक उद्यानिकी, कृषि उपज मण्डी सचिव बड़वानी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद